सैन फ्रांसिस्को, 3 जून (आईएएनएस)। अपनी क्रिप्टो स्टेबलकॉयन पहल पर आगे बढ़ते हुए फेसबुक अमेरिकी कमोडिटी और फ्यूचर्स ट्रेडिंग आयोग (सीएफटीसी) के साथ इस पर चर्चा करने जा रही है।
सैन फ्रांसिस्को, 3 जून (आईएएनएस)। अपनी क्रिप्टो स्टेबलकॉयन पहल पर आगे बढ़ते हुए फेसबुक अमेरिकी कमोडिटी और फ्यूचर्स ट्रेडिंग आयोग (सीएफटीसी) के साथ इस पर चर्चा करने जा रही है।
न्यूज पोर्टल कॉयन डेस्क की रिपोर्ट में कहा गया कि फाइनेंसियल टाइम्स के मुताबिक, सीएफटीसी के अध्यक्ष क्रिस्टोफर गियानकार्लो ने पुष्टि की है कि एजेंसी फेसबुक के साथ ‘चर्चा के बेहद शुरुआती दौर’ में है।
इस बैठक का लक्ष्य इस बात को समझना था कि क्या फेसबुक का क्रिप्टो स्टेबलकॉयन सीएफटीसी के नियामक के तहत आती है या नहीं। फेसबुक ने अपने क्रिप्टो स्टेबलकॉयन का नाम ग्लोबलकॉयन रखा है।
फेसबुक के प्रोजेक्ट लिब्रा के तहत बनाई जा रही क्रिप्टो-करेंसी का लक्ष्य अपने वैश्विक यूजर्स को सीमा पार मुद्रा को हस्तांतरित करने और ऑनलाइन खरीद करने में सक्षम बनाना है।
रिपोर्ट में कहा गया कि नियामक फेसबुक को बताएगा कि किस प्रकार वह धनशोधन रोकने के उपाय लागू करेगी और ‘अपने ग्राहक को जाने’ (केवाईसी) को लेकर कदम उठाएगी।