भुवनेश्वर, 3 जून (आईएएनएस)। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) ने सोमवार को ओडिशा में कक्षा 12वीं के विज्ञान परीक्षा के नतीजे घोषित किए।
स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.33 रहा, जबकि पिछले साल 2018 में यह 76.98 था।
मंत्री ने कहा कि कुल 97,750 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 70,706 विद्यार्थी पास हुए।
उन्होंने कहा कि जहां 75.02 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, वहीं 70.4 प्रतशित लड़के उत्तीर्ण हुए।
पास हुए 70,706 विद्यार्थियों में से 20,806 प्रथम श्रेणी में, 23,904 द्वितीय श्रेणी में और 25,360 तिृतीय श्रेणी में पास हुए।
बालासोर जिले में सबसे अधिक 86.56 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि गजपति जिले ने सबसे कम 36.20 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।
नौ कॉलेजों ने शून्य परिणाम दर्ज किए हैं। मंत्री ने कहा कि 29 कॉलेजों ने 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किए हैं।