मेलबर्न, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की शीर्ष वरीय महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने उम्मीद जताई है कि वह सोमवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छठवीं खिताब जीतने में सफल होंगी। पिछले चार सालों में सेरेना को यहां निराशा ही हाथ लगी है।
सेरेना ने इससे पूर्व पांच बार यह खिताब जीता है हालांकि उन्होंने आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2010 में जीता।
आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के अनुसार सेरेना ने कहा, “आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट का यह संस्करण मेरे लिए खास होने वाला है। मैं इस बार यहां खिताब जीतने के मकसद से आई हूं।”
उल्लेखनीय है कि सेरेना अगर यहां सत्र का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतती है उनके कुल मेजर खिताबों की संख्या 19 हो जाएगी।
इस प्रकार वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगी। सेरेना फिलहाल क्रिस एवर्ट और मार्टिना नाव्राटिलोवा द्वारा जीते गए 18 ग्रैंड स्लैम खिताबों के बारबर हैं।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का कीर्तिमान फिलहाल जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) के पास है।
सेरेना ने कहा कि वह निश्चित रूप से स्टेफी ग्राफ की बराबरी करना चाहेंगी लेकिन फिलहाल उनका ध्यान केवल आस्ट्रेलियन ओपन पर है।
बीते वर्ष सेरेना शानदार खेल दिखाते हुए अमेरिकी ओपन जीता। हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा है। सेरेना ने इसकी मुख्य वजह थकावट को बताया।
सेरेना ने कहा, “अब मैं वाकई अच्छा महसूस कर रही हूं लेकिन अभी भी मुझे कुछ सुधार करने हैं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।