नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। देश में नई सरकार बनने के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह रविवार को भी जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इन चार दिनों में पेट्रोल 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल 53 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली में 12 पैसे, कोलकाता में तीन पैसे, मुंबई में 12 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। डीजल के दाम में दिल्ली में 20 पैसे, कोलकाता में 15 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
चार दिनों में पेट्रोल का भाव कोलकाता में 21 पैसे, मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है और तीनों महानगरों में डीजल क्रमश: 39 पैसे, 51 पैसे और 52 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.50 रुपये, 73.73 रुपये, 77.16 रुपये और 74.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 66.16 रुपये, 68.06 रुपये, 69.37 रुपये और 69.98 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने मई में ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 10 दिनों में 10 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा टूटा है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के सबसे सक्रिय वायदा सौदे का भाव 20 मई को 71.97 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जो बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को लुढ़ककर 61.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।