कोलकाता, 1 जून (आईएएनएस)। कोलकाता के उत्तरी उपनगर से शनिवार को वन्यजीव अधिकारियों ने शेर के बच्चे समेत सफेद सिर वाले तीन लंगूरों को बरामद कर तीन तरस्करों को गिरफ्तार किया।
पश्चिम बंगाल वन निदेशालय, वन्यजीव अपराध नियंत्रण इकाई (डब्ल्यूसीसीयू) और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के अधिकारियों ने पूर्व सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान में एक वाहन का पीछा किया और केंद्रीय विहार आवास परिसर के पास बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह दो बजे एक वाहन को रोक लिया। दुर्लभ जानवरों को वाहन के अंदर पाया गया।”
एक बयान में कहा गया, “29 वर्षीय वसीम रहमान, 36 वर्षीय वाजिद अली, और 27 वर्षीय मो. गुलाम गौस के पास से एक पंथेरा शेर का बच्चा, दो बड़े एवं एक छोटा सफेद सिर वाला लंगूर जब्त किया गया।”
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये जानवर बांग्लादेश से लाए गए थे।
सहायक वन्यजीव वार्डन सोमनाथ चटर्जी ने कहा, “जानवरों को सुरक्षित तरीके से बचाया लिया गया है और वे ठीक हैं।”