यंगून, 17 जनवरी (आईएएनएस)। म्यांमार को जुलाई में एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप की मेजबानी का हक मिला है। यह आयोजन ने पी ताव में होगा।
म्यांमार कुश्ती महासंघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस आयोजन में 20 देशों के खिलाड़ियों के शिरकत करने की उम्मीद है।
इस आयोजन के लिए म्यांमार के 10 इलीट युवा पहलवान तीन विदेशी कोचों की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।