पेरिस, 31 मई (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और जापान के केई निशिकोरी शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।
पेरिस, 31 मई (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और जापान के केई निशिकोरी शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।
फेडरर ने तीसरे दौर के मैच में नार्वे के कास्पर रुड को मात दी। निशिकोरी ने सर्बिया के लास्लो डजेरे को हराया।
फेडरर ने दो घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-1, 7-6 (10-8) से जीत हासिल की।
निशिकोरी को हालांकि मैच जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। चार घंटे 26 मिनट की मेहनत के बाद निशिकोरी 6-4, 6-7(6-8), 6-3, 4-6, 8-6 से मैच जीतने में सफल रहे।
निशिकोरी चौथे दौर में फ्रांस बेनोइट पाइरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे। पाइरे को स्पेन के पाउले कारेनो बुस्ता के मैच बीच में छोड़ने के कारण चौथे दौर में जगह मिली है। बुस्ता ने जब मैच छोड़ा तब पाइरे 6-2, 4-6, 7-6 (7-1) से आगे थे।