नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। विदेशी बाजार शुक्रवार को सोने के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली। सोने का भाव कॉमेक्स पर 15 डॉलर प्रति औंस की उछाल के साथ 1,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने में तेजी बनी रही। एमसीएक्स पर सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा उछला।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अगस्त एक्सपायरी अनुबंध रात 20.24 बजे 258 रुपये यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 32,184 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले भाव 32,229 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में 1,302.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,303.90 डॉलर प्रति औंस तक उछला।
कॉमेक्स पर सोना 15 मई के बाद 1,300 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार गया है।