Friday , 15 November 2024

Home » खेल » वॉटसन ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए खिताब

वॉटसन ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए खिताब

कैनबरा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की हीदर वॉटसन ने शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का दूसरा महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) एकल खिताब जीता।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वॉटसन ने फाइनल में अमेरिका की मेडिसन ब्रिंगल को हराया। टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय खिलाड़ी वॉटसन ने अमेरिकी क्वालीफायर मेडिसन को 89 मिनट में 6-3, 6-4 से पराजित किया।

वॉटसन (22) ने इससे पहले 2012 में जापान में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था। वह एनी हॉब्स के बाद दो डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला हैं। एनी ने 1985 और 1983 में दो खिताब जीते थे।

अब वॉटसन अगले सप्ताह मेलबर्न में शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगी, जहां पहले दौर में उनका सामना बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा से होगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

वॉटसन ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए खिताब Reviewed by on . कैनबरा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की हीदर वॉटसन ने शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का दूसरा महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ए कैनबरा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की हीदर वॉटसन ने शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का दूसरा महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ए Rating:
scroll to top