नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। पंजाब की सांसद हरसिमरत कौर बादल और थावरचंद गहलोत ने गुरुवार को नवगठित केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में इन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इससे पहले राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह, अमित शाह, सदानंद गौड़ा, रामविलास पासवान, रवि शंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमन और नितिन गडकरी को नवगठित केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
अब तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर काम करते आ रहे आमित शाह को पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है।
राजनाथ, रामविलास, गडकरी और निर्मला इससे पहले की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं। रवि शंकर प्रसाद और हरसिमरत कौर भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
राष्ट्रपति ने समारोह की शुरुआत में नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।
मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। वह इससे पहले 2014 से 2019 तक प्रधानमंत्री थे।