विजयवाड़ा, 30 मई (आईएएनएस)। हजारों समर्थकों के बीच वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
वह पहली बार मुख्यमंत्री बने रहें।
यहां इंदिरा गांधी म्यूनिसिपल स्टेडियम में राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने एक सार्वजनिक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विधानसभा चुनावों में में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने वाले जगन मोहन ने समारोह में तेलुगू भाषा में शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन भी मौजूद थे।