नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। भारत में ई-स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी पहचान बना चुकी वीनजो गेम्स का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब उसकी नजरें भारत के युवाओं पर है।
वीनजो गेम्स अब बेहतर कनेक्टिविटी, सामाजिक व्यवहार के भिन्न एवं नए माध्यमों तथा बढ़ती हुई युवा जनसंख्या के साथ स्मार्टफोन व अन्य माध्यमों को पीछे छोड़ते हुए मनोरंजन का सबसे प्रभावशाली माध्यम बनता जा रहा है।
यह गेम्स भारत का सबसे बड़ा कलारी आधारित सीरीज ए वेंचर है, जो ‘गेमिंग के नेटफ्लिक्स’ के रूप में पेश किया गया है। वीनजो इस समय अपने प्लेटफॉर्म पर 25 गेम्स प्रदान कर रहा है और यह आठ भाषाओं, हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध है।
वीनजो ने भारत में इन्फ्लुएंसर-फोकस्ड फीचर, ‘वीनजो सुपरस्टार’ का प्रारंभ किया। इसके द्वारा यह प्रभावकर्ताओं को वीनजो के साथ साझेदारी करने के लिए आमंत्रित कर रहा है।
विनजैडओ गेम्स के सह-संस्थापक पवन नंदा ने कहा, “वीनजो ने भारत में कैज्युअल गेमिंग शैली के लिए एक स्थिर मोनेटाईजेशन मॉडल का निर्माण कर लिया है और इन ग्राहकों तक पहुंचने के लिए गैरपारंपरिक एवं अत्याधुनिक दृष्टिकोण अपनाया है। हमारे 75 प्रतिशत से ज्यादा यूजर नॉन-इंग्लिश भाषा में प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं।”