पेरिस, 29 मई (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका और रोमानिया की सिमोना हालेप ने मंगलवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
जापान की खिलाड़ी ने पहले दौर में एक कड़े मुकाबले में स्लोवाकिया की अना शिमिडलोवा को 0-6, 7-6 (7-4), 6-1 से पराजित किया।
ओसाका के लिए मुकाबले की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्हें पहले सेट में अना के ग्राउंडस्ट्रोक्स के खिलाफ बहुत परेशानी हुई। हालांकि, पहला सेट 0-6 से हारने के बाद वह अपने प्रदर्शन को थोड़ा बेहतर करने में कामयाब रही।
दूसरा सेट ट्राइ-ब्रेकर तक गया जहां ओसाका ने 7-4 से जीत दर्ज की। तीसरे और निर्णायक सेट को जीतने में उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई। यह मुकाबला कुल एक घंटे और 54 मिनट तक चला।
बीबीसी के अनुसार, ओसाका दूसरे दौर में दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ेंगी।
दूसरी ओर, मौजूदा चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-3 हालेप ने एक घंटे और 35 मिनट तक चले मैच में आस्ट्रेलिया की आयला टोमयानोविक को 6-2, 3-6, 6-1 से हराया।
वर्ष 2007 में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन के बाद कोई भी महिला टेनिस खिलाड़ी एकल वर्ग में अपना खिताब बचाने में कामयाब नहीं हो पाई है।
दूसरे दौर में हालेप का सामना वर्ल्ड नंबर-87 पोलैंड की माग्डा लिनेटे के खिलाफ होगा।