Friday , 15 November 2024

Home » खेल » त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेलेंगे इशांत, जडेजा

त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेलेंगे इशांत, जडेजा

मेलबर्न, 17 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के तहत आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले भारत के पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हिस्सा नहीं लेंगे। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को कहा कि दोनों खिलाड़ी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर होने वाले इस मैच के लिए फिट नहीं हैं।

साथ ही धौनी ने कहा कि यह श्रृंखला विश्व कप की तैयारियों में बड़ी मदद करेगी।

धौनी ने कहा, “इस श्रृंखला का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि विश्व कप से ठीक पहले हमें सही टीम संयोजन का मौका मिल जाएगा। साथ ही जिन खिलाड़ियों को हल्की चोट है उन पर इस श्रृंखला के दौरान खेलने का ज्यादा दबाव भी नहीं दिया जाएगा, ताकि विश्व कप से पहले वे सभी फिट हो सकें।”

धौनी के अनुसार, “कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोटें हैं और हम उसमें सुधार पर नजर रखे हुए हैं। इशांत और जडेजा रविवार के मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।”

गेंदबाजी की योजना पर बात करते हुए धौनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके गेंदबाज सही यॉर्कर गेंद डालने की शैली पर ज्यादा मेहनत करें।

धौनी के अनुसार, “यॉर्कर और बाउंसर का उपयोग एक अहम हथियार होगा और हमारे गेंदबाज पिछले कुछ दिनों से लगातार इस पर काम कर रहे हैं। हमारे गेंदबाजों को इसमें कुछ सफलता भी मिली है। मैच के दौरान इसके नमूने देखने को मिल सकते हैं।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेलेंगे इशांत, जडेजा Reviewed by on . मेलबर्न, 17 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के तहत आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले भारत के पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मेलबर्न, 17 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के तहत आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले भारत के पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज Rating:
scroll to top