चेन्नई, 28 मई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) द्वारा प्रतिबंधित किए गए भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग बहाली का इंतजार करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय महासंघ ने यह बता कही है।
चेन्नई, 28 मई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) द्वारा प्रतिबंधित किए गए भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग बहाली का इंतजार करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय महासंघ ने यह बता कही है।
फिडे के मुताबिक, क्वालीफिकेशन समिति इस पर काम कर रही है। फिडे ने एक दिन पहले ही एआईसीएफ द्वारा प्रतिबंधित खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटाया है और इनकी रैंकिंग बहाल करने का आदेश दिया है।
फिडे के अध्यक्ष आकर्डी डवोरकोविच ने एक बयान में कहा, “एक दशक पहले, फिडे ने एआईसीएफ के कहने पर कुछ खिलाड़ियों की रैंकिंग समाप्त कर दी थी और इनके रिकार्ड भी हटा दिए थे। आज हम उनका दोबारा स्वागत करते हैं।”
आईएएनएस ने जब खिलाड़ियों की रैंकिंग बहाली की समय सीमा के बारे में तफ्तीश की तो फिडे के उपाध्यक्ष नाइजल शॉर्ट ने कहा, “इन सभी रेटिंग्स को बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि एक ही समय पर कई लोग प्रतिबंधित किए गए थे।”
उन्होंने कहा, “इस समय हमारे पास पूरी सूची नहीं है कि कितने लोगों को दोबारा शामिल किया गया है। क्वालीफिकेशन समिति हालांकि इस पर काम कर रही है। उनके पास काफी जानकारी है। मुझे नहीं लगता कि जुलाई से पहले इस पर कोई फैसला होगा।”
एआईसीएफ हालांकि खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटाने और रेकिंग्स को बहाल करने के मुद्दे पर अभी तक चुप्पी साधे हुए है।