नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय दल के प्रमुख चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पार्टी के संसदीय दल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद मंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि वह अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “हमने एक प्रस्ताव पास किया है कि रामविलास पासवान जी केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।”
रामविलास पासवान मोदी की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार में खाद्य मंत्री थे।
चिराग ने कहा, “मंत्री बनना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। आपको अनुभव की जरूरत होती है। मैंने 2014 में भी ऐसी पेशकश को ठुकरा दिया था।”
उन्होंने हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या लोजपा को मंत्रिमंडल में दूसरी जगह मिल सकती है? उन्होंने कहा, “हम देखेंगे जब ऐसा होगा तो क्या करना है।”
लोजपा ने लोकसभा में छह सीटें जीती है।
चिराग ने इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता तेजस्वी यादव को भी सलाह दी और कहा कि उन्हें लोकसभा में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।