Friday , 15 November 2024

Home » मनोरंजन » कास्टिंग काउच की समस्या महिला-पुरुष के लिए समान : टिस्का

कास्टिंग काउच की समस्या महिला-पुरुष के लिए समान : टिस्का

कोलकाता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड में महिला-पुरुष दोनों को ‘कास्टिंग काउच’ की स्थिति का सामना करना पड़ा है, लेकिन इससे बचने के भी तरीके होते हैं।

टिस्का ने शुक्रवार को यहां एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव में कहा, “यह मांग और पूर्ति का सवाल है। यहां मांग से कहीं ज्यादा कलाकारों की भरमार है और इसलिए निर्माता-निर्देशक फिल्मों में मौका देने के लिए अपनी निजी मांग रखते हैं।”

फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में काम कर चुकीं टिस्का ने ‘एक्टिंग स्मार्ट’ नाम से किताब लिखी है, जो बॉलीवुड में करियर बनाने पर आधारित है।

शिक्षकों के परिवार से आने वाली टिस्का ने किताब में अपने वो अनुभव भी साझा किए हैं, जिनसे वह फिल्म जगत में कदम रखने के बाद गुजरी थीं।

‘कास्टिंग काउच’ के मुद्दे पर टिस्का ने कहा, “मैंने कभी दुष्कर्म जैसा वाकया नहीं सुना है। राहत की बात यह है कि समलैंगिक निर्देशकों की संख्या भी काफी है, तो महिला-पुरुषों के लिए समस्या समान है। महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी इससे गुजरना पड़ता है, हां या न कहना आपका चुनाव है।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

कास्टिंग काउच की समस्या महिला-पुरुष के लिए समान : टिस्का Reviewed by on . कोलकाता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड में महिला-पुरुष दोनों को 'कास्टिंग काउच' की स्थिति का सामना करना पड़ा है, लेकिन कोलकाता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड में महिला-पुरुष दोनों को 'कास्टिंग काउच' की स्थिति का सामना करना पड़ा है, लेकिन Rating:
scroll to top