चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। संगीतकार से अभिनेता बने जी. वी. प्रकाश कुमार अपनी पहली तमिल फिल्म ‘डार्लिग’ को मिली प्रतिक्रिया से भावविभोर हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म को मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें एक जिम्मेदार अभिनेता बना दिया है।
प्रकाश ने एक बयान में कहा, “फिल्म ‘डार्लिग’ के बाद से जो प्रोत्साहन और साथ हर किसी से मुझे मिल रहा है, उसका आभार जताने के लिए शब्द काफी नहीं हैं। अपनी पहली फिल्म को मिली प्रतिक्रियाओं का मैं बेहद आभारी हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “अपार खुशी देने के साथ इसने मुझे एक जिम्मेदार अभिनेता भी बनाया है और अच्छी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं दर्शकों के भरोसे को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।”
सैम एंटन निर्देशित ‘डार्लिग’ तेलुगू भाषा की हिट फिल्म ‘प्रेम कथा चित्रम’ का तमिल रीमेक है, जिसमें निक्की गलरानी, बाला सरवानन, करुणास और राजेंद्रन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रकाश ने अगली फिल्म ‘त्रिशा इल्लाना नयनतारा’ पर काम शुरू कर दिया है और उनकी एक और रहस्य रोमांच फिल्म ‘पेंसिल’ प्रदर्शन के लिए तैयार है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।