जम्मू, 28 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि अंसार गजवातुल हिंद के मुख्य कमांडर जाकिर मूसा के मारे जाने से कश्मीर में आतंकवाद की नई अवधारणा का अंत हो गया है।
जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में अपने दौरे से इतर मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारी ने जाकिर मूसा के मारे जाने को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया है।
सिंह ने कहा, “उसने कश्मीर में आतंकवाद की नई अवधारणा की शुरुआत की कोशिश की थी लेकिन उसकी मौत के साथ ही उसका यह विचार भी समाप्त हो गया।”
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अभी भी 275 सक्रिय आतंकवादी हैं, जिसमें से 100 से 200 विदेशी आतंकवादी हैं।
उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षाबल राज्य में आतंकवाद के विरुद्ध पूरे तालमेल के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।