Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » पाकिस्तान में एक और आतंकवादी को फांसी

पाकिस्तान में एक और आतंकवादी को फांसी

इस्लामाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में शनिवार सुबह एक और आतंकवादी को फांसी दे दी गई। उसे एक मुस्लिम नागरिक की हत्या मामले में वर्ष 2001 में सजा सुनाई गई थी।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, इकरामुल हक लाहरो की फांसी आठ जून को स्थगित कर दी गई थी। उसे शिया समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में लाहौर के कोट लखपत जेल में फांसी दे दी गई।

फांसी के दौरान जेल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

दिसंबर के बाद से अब तक 20 कैदियों को फांसी दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर को पेशावर स्थित सैनिक स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद 17 दिसंबर को पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद से संबंधित मामलों में दोषियों की फांसी पर लगी रोक हटाने का फैसला किया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पाकिस्तान में एक और आतंकवादी को फांसी Reviewed by on . इस्लामाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में शनिवार सुबह एक और आतंकवादी को फांसी दे दी गई। उसे एक मुस्लिम नागरिक की हत्या मामले में वर्ष 2001 में सजा सुनाई गई इस्लामाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में शनिवार सुबह एक और आतंकवादी को फांसी दे दी गई। उसे एक मुस्लिम नागरिक की हत्या मामले में वर्ष 2001 में सजा सुनाई गई Rating:
scroll to top