पेरिस, 27 मई (आईएएनएस)। फ्रांस की पुलिस ने सोमवार को सप्ताहंत में ल्योन शहर में हुए विस्फोट मामले में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।
घरेलू बम के धमाके में शुक्रवार को कम से कम 13 लोग घायल हुए।
आंतरिक मंत्री क्रिस्टोफ कास्टानेर ने सोमवार को एक ट्विटर संदेश में पहली गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, “ल्योन में पैकेज बम के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।”
शहर के मेयर और पूर्व आंतरिक मंत्री गियर्स कोलम्ब ने समाचार चैनल बीएफएमटीवी से कहा कि एक केंद्रीय ल्योन में बस से उतरते वक्त एक इंजीनियरिंग स्कूल में पढ़ रहे 24 वर्षीय संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया गया।
बाद में दूसरे संदिग्ध की भी गिरफ्तारी की गई।