आगरा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विवादित हिंदू नेता नंद किशोर वाल्मिकी की जमानत याचिका शुक्रवार को मंजूर किए जाने के बाद वे शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं।
वाल्मिकी को आगरा में धर्मातरण वाली घटना में उनकी भूमिका के लिए बीते 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
जिला न्यायाधीश ने जिला कारागार में उनकी जमानत याचिका की सुनवाई की थी, क्योंकि आगरा के वकील शहर में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
बजरंग दल और दूसरे हिंदू संगठनों के ‘घर वापसी’ कार्यक्रम में शामिल वाल्मिकी ने दावा किया कि धर्मातरण में उनकी कोई भूमिका नहीं थी और धर्मातरण समारोह स्थल से उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही इस बात का कोई गवाह ही मौजूद है।
न्यायाधीश ने निजी मुचलके पर उनकी जमानत मंजूर कर ली।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।