बर्लिन, 26 मई (आईएएनएस)। बायर्न म्यूनिख ने शनिवार रात यहां जर्मन कप के एकतरफा फाइनल में आरबी लिप्जिग को 3-0 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
बीबीसी के अनुसार, बायर्न ने 12वीं बार एक सीजन में दो घरेलू खिताब जीते हैं। इस सीजन बायर्न ने जर्मन लीग का भी खिताब जीता था, जो उसका लगातार सातवां खिताब था।
बर्लिन ओलम्पिक स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शरुआत में लिप्जिग ने बेहतरीन खेल दिखाया और उसे गोल करने के कई मौके मिले। हालांकि, बायर्न के दिग्गज गोलकीपर मैनुअल नॉयर ने कई दमदार बचाव किए और अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दिया।
मैच के 29वें मिनट में बायर्न ने अटैक किया और स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, पहले हाफ में लिप्जिग वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाई।
दूसरे हाफ की शुरुआत बायर्न ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन उसे गोल में नहीं बदल पाई। नॉयर ने इस हाफ में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा और लिप्जिग की टीम उनसे पार नहीं पा सकी।
मैच के 78वें मिनट में किंग्से कोमन ने गोल करते हुए बायर्न की बढ़त को दोगुना कर दिया।
इसके सात मिनट बाद, बायर्न को मौका मिला और इस बार भी लेवानडॉस्की पीछे नहीं रहे और गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।