भोपाल :
राज्य के सहकारिता आयुक्त ने कहा है कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण उपलब्ध करवाने की योजना को बंद करने का प्रस्ताव किसी भी स्तर पर विचारणीय नहीं है। इस संबंध में प्रकाशित समाचार सत्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग को ऐसा कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य में किसान कल्याण प्राथमिकता से किया जा रहा। ऐसी दशा में इस तरह की काल्पनिक बात महज अफवाह फैलाने का प्रयास ही है। योजनाओं के लिए आवश्यक बजट प्रावधान भी किया गया है।