पेरिस, 25 मई (आईएएनएस)। स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को उम्मीद है कि वह 2016 में फ्रेंच ओपन में किए गए प्रदर्शन को दोहरा सकती हैं। मुगुरुजा ने उस समय अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को मात दे पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।
हालिया दौर में मुगुरुजा खराब फॉर्म और स्वास्थय संबंधी परेशानियों से जूझती रही हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल हैं, लेकिन मुगुरुजा का कहना है कि वह अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।
फ्रेंच ओपन की वेबसाइट पर मुगुरुजा के हवाले से लिखा है, “मुझे अभी भी लगता है कि ंआप किस टूर्नामेंट में खेल रहे हो यह बात मायने नहीं रखती। अगर यह ग्रैंड स्लैम है तो मैं अपने आप को संभावित चैम्पियन के रूप में देखती हूं। इसमें हालांकि काफी मैच होंगे और इसके लिए लगातार जीत भी चाहिए होगी, लेकिन मुझे विश्वास है।”
मुगुरुजा का बीते पांच साल में इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस पर मुगुरुजा ने कहा, “मुझे यहां खेलना पसंद है और यह बहुत जरूरी है। मुझे यहां आकर अच्छा लगता है और मुझे यहां से ऊर्जा मिलती है। मुझे लगता है कि क्ले कोर्ट पर मेरा खेल अच्छा होता है। यह मेरे पसंदीदा कोर्ट में से एक है। इसी कारण मुझे यह अच्छा लगता है।”
मुगुरुजा को अपने पहले मैच में वर्ल्ड नंबर-96 अमेरिका की टेलर टाउनसेंड से भिड़ना है।