बेंगलुरु, 25 मई (आईएएनएस)। एक चुनाव अधिकारी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक के 28 लोकसभा क्षेत्रों में अपने वोट शेयर में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि की। राज्य में 18 और 23 अप्रैल को दो चरणों में मतदान हुए थे।
अधिकारी ने आईएएनएस को कहा, “25 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने 2019 के आम चुनाव में 27 सीटों पर संयुक्त 51.35 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। वहीं 2014 के आम चुनाव में यह 43.47 प्रतिशत रहा था। वोट शेयर में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इसके विपरीत, 2014 में जहां कांग्रेस को 41.15 प्रतिशत वोट मिला था वहीं पांच साल में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 9.26 प्रतिशत घटकर 31.89 प्रतिशत हो गया।
हालांकि जनता दल-सेक्युलर (जेद-(एस)) को 1.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ इस बार 9.86 प्रतिशत वोट शेयर मिला। जबकि 2014 में यह 11.07 रहा था।