काठमांडू, 16 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल में संविधान सभा के दो-तिहाई सदस्यों ने शुक्रवार को सभाध्यक्ष चंद्र नेबांग को हस्ताक्षरित अर्जी सौंप कर मतदान के जरिए देश का नया संविधान लागू करने की मांग की।
काठमांडू, 16 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल में संविधान सभा के दो-तिहाई सदस्यों ने शुक्रवार को सभाध्यक्ष चंद्र नेबांग को हस्ताक्षरित अर्जी सौंप कर मतदान के जरिए देश का नया संविधान लागू करने की मांग की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सत्ताधारी पार्टियों -नेपाली कांग्रेस, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी)- के अलावा अन्य कई दलों ने नेमबांग को अर्जी सौंपी जिस पर 601 सदस्यों में 413 के हस्ताक्षर हैं।
सदस्यों ने मतदान के लिए उस समय जोर डाला है जब नेपाल के राजनीतिक दलों के पास संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए निर्धारित तारीख 22 जनवरी के सामने आने के लिए एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है।
नेपाली कांग्रेस के सदस्य गगन थापा ने कहा कि उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष को 413 सदस्यों के हस्ताक्षर सौंपा है, क्योंकि सहमति से नया विधान लागू करने की संभावना अत्यंत क्षीण दिखाई देती है।
उन्होंने कहा, “उन्हें उम्मीद है कि इससे अन्य दलों पर 22 जनवरी से पहले ही नया विधान लागू करने दबाव पैदा हो जाएगा।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।