नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुन लिया।
संसद भवन में हुई बैठक में भाजपा तथा उसके सभी सहयोगी दलों के चुने गए सांसदों के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस पद के लिए मोदी का नाम प्रस्तावित किया, जिसका भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया। इसके बाद सदन में मौजूद सभी सांसदों और गणमान्य लोगों ने तालियों के साथ मोदी का अभिनंदन किया।