Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » पाकिस्तान : शनिवार को एक और हत्यारे को होगी फांसी

पाकिस्तान : शनिवार को एक और हत्यारे को होगी फांसी

इस्लामाबाद, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2001 में शिया समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति की हत्या के दोषी पाकिस्तानी कैदी को शनिवार को फांसी दी जाएगी।

इकराम-उल हक उर्फ लाहौरी को आतंकवाद-रोधी एक अदालत ने वर्ष 2004 में मौत की सजा सुनाई थी।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के मुताबिक, लाहौरी लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-झांगवी का सदस्य है।

उसे हालांकि आठ जनवरी 2015 को फांसी दी जानी थी, लेकिन उसके और मृतक के परिवार के बीच एक समझौता हो गया था जिस कारण फांसी की प्रक्रिया रोक दी गई थी।

फैसलाबाद की आतंकवाद रोधी अदालत ने हालांकि 12 जनवरी को समझौते को कुछ कानूनी जरूरतों को पूरा न कर पाने के कारण अमान्य घोषित कर दिया। चूंकि वादी अदालत में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा, इसलिए अदालत ने लाहौरी के खिलाफ फांसी का आदेश जारी कर दिया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पाकिस्तान : शनिवार को एक और हत्यारे को होगी फांसी Reviewed by on . इस्लामाबाद, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2001 में शिया समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति की हत्या के दोषी पाकिस्तानी कैदी को शनिवार को फांसी दी जाएगी। इकराम-उल हक उर्फ ल इस्लामाबाद, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2001 में शिया समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति की हत्या के दोषी पाकिस्तानी कैदी को शनिवार को फांसी दी जाएगी। इकराम-उल हक उर्फ ल Rating:
scroll to top