नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। अमूल मिल्क द्वारा मूल्य वृद्धि के बाद अब मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की।
कम्पनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, एक लीटर पैक की कीमत एक रुपये बढ़ा दी गई है, जबकि आधा लीटर पैक की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गई है।
टोकन मिल्क के नाम से मशहूर बल्क वेंडेड मिल्क (बीवीएम) की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं गई है।
मदर डेयरी के अनुसार, दूध की खरीद की कीमतें पिछले तीन-चार महीनों से लगातार बढ़ रही हैं, क्योंकि चारे और भूसे की लागत में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ-साथ श्रम लागतों में भी वृद्धि हुई है।
हालांकि, उत्पादकों को पिछले साल की तुलना में 7-8 प्रतिशत अधिक कीमत का भुगतान करने के बाद भी उपभोक्ता के लिए कीमतों को बरकरार रखा गया था।
कंपनी ने कहा कि पॉली पैक दूध के लिए दिल्ली एनसीआर में अंतिम उपभोक्ता मूल्य संशोधन मार्च 2017 में किया गया था।
मदर डेयरी द्वारा उत्पादित सात वेरिएंट में बल्क वेन्स्ड मिल्क और काउ मिल्क (1000 मिली) को छोड़कर सभी की कीमतों में 1-2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
फुल क्रीम दूध के एक लीटर पैक की नई दरें 53 रुपये होंगी, और 500 मिलीलीटर के पैक की कीमत 27 रुपये होगी।
दिल्ली-एनसीआर में कम्पनी ने मार्च 2017 के बाद पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाई हैं।
मदर डेयरी से कुछ दिन पहले ही इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धी अमूल ने भी पॉली पैक दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी।