सूरत, 24 मई (आईएएनएस)। गुजरात के सूरत में एक कोचिंग संस्थान में शुक्रवार को आग लग जाने से कम से कम 15 छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस ने कहा कि चार मंजिली इमारत में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आग की वजह से कई छात्र जलकर राख हो गए, वहीं कई ने घबराहट में इमारत से छलांग लगा दी।
सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि घटना में 15 छात्रों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव मुकेश पुरी को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है।
उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि सभी पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “सूरत में आग की घटना दुखदायक है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। घायल तत्काल स्वस्थ हों। घायलों को तत्काल मदद के लिए गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशान से हरसंभव सहायता करने के लिए कहा है।”