नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड का भाव करीब एक सप्ताह बाद 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे लुढ़का। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के दाम में साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल का जून वायदा अनुबंध शाम 19.13 बजे 152 रुपये यानी 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 4,124 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले भाव 4,118 रुपये प्रति बैरल तक फिसला।
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का जुलाई डिलीवरी अनुबंध 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 68.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जुलाई डिलीवरी अनुबंध 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फोरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल का भंडार 47 लाख बैरल बढ़कर 47.68 करोड़ बैरल हो गया, जोकि जुलाई 2017 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।