Friday , 15 November 2024

Home » भारत » नक्सलियों से निपटने में केंद्र करेगा मदद : राजनाथ

नक्सलियों से निपटने में केंद्र करेगा मदद : राजनाथ

पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि राज्यों को नक्सलवाद की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने में केंद्र सरकार भरपूर मदद करेगी।

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 21वीं बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन स्थापित करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में ऊर्जावान और समर्पित दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जानी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “जिलों में तेजी से समावेशी विकास करने की जरूरत है, ताकि इन क्षेत्रों को विकास का पूरा लाभ मिले और लोग दिग्भ्रमित करने वाले तत्वों के बहकावे में ना आएं।”

राजनाथ ने कहा कि शांति और सुरक्षा के बिना देश का विकास नहीं हो सकता, इसलिए हर किसी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है।

पूर्वी क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक शुक्रवार को पटना के मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की।

बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, ओडिशा सरकार के एक मंत्री तथा पश्चिम बंगाल के योजना एवं विकास मंत्री रचपाल सिंह ने भाग लिया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

नक्सलियों से निपटने में केंद्र करेगा मदद : राजनाथ Reviewed by on . पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि राज्यों को नक्सलवाद की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने में केंद्र सरकार भरपू पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि राज्यों को नक्सलवाद की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने में केंद्र सरकार भरपू Rating:
scroll to top