Friday , 15 November 2024

Home » भारत » इंदौर में टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

इंदौर में टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

इंदौर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में चार नगर पालिक निगम के चुनाव में टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर में प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यादव शुक्रवार को महापौर पद की उम्मीदवार अर्चना जायसवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने इंदौर पहुंचे थे। उसी समय जूनी रिसाला क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज सरवर खान अपने समर्थकों के साथ जा पहुंचीं। उनके समर्थकों के हाथ में काले झंडे भी थे। कई कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराने मंच पर भी चढ़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई।

तीन बार से पार्षद रहीं सरवर खान का आरोप है कि पार्टी के कई नेताओं ने नगर पालिक निगम के टिकट बेचे हैं। पार्टी ने इस बार उनके स्थान पर ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जो आपराधिक पृष्ठ भूमि का है। वहीं अरुण यादव ने अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

यादव ने कहा कि जो लोग पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उनके अध्यक्ष बनने के बाद से तीन सौ से ज्यादा अनुशासनहीनों को पार्टी से निकाला जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जबलपुर में वाजिब लोगों को टिकट नहीं दिए जान से नाराज कार्यकर्ताओं ने यादव की कार पर अंडे और टमाटर फेंके थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

इंदौर में टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा Reviewed by on . इंदौर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में चार नगर पालिक निगम के चुनाव में टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है इंदौर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में चार नगर पालिक निगम के चुनाव में टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है Rating:
scroll to top