पेरिस, 23 मई (आईएएनएस)। टोक्यो ओलम्पिक -2020 में मुक्केबाजी के बने रहने की उम्मीद है जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की मान्यता रद्य की जा सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी समिति (आईओसी) की अगले महीने होने वाली बैठक के लिए सुझाए गए सुझावों के अनुसार एआईबीए की मान्यता को निलंबित किया जा सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी ने कहा कि यह फैसला वित्त, शासन, नैतिकता और रेफरी के क्षेत्रों में मुद्दों को लेकर कार्यकारी बोर्ड द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
यदि इसकी सिफारिश जून में अनुमोदित की जाती है तो कार्यकारी बोर्ड यह भी पुष्टि करेगा कि एथलीटों का कुल कोटा और स्पर्धाओं की संख्या क्रमश : 286 और 13 रहेगी।
आईओसी ने यह भी कहा कि एआईबीए की पूर्ण मान्यता पर टोक्यो ओलम्पिक के बाद समीक्षा की जाएगी।