गुवाहाटी, 23 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की गुरुवार को मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम की 14 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं कांग्रेस 2014 में जीती अपनी तीन में से दो सीटों पर हारने वाली है।
भाजपा उम्मीदवार जहां स्वायत्त परिषद (दीफू), डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, लखीमपुर, मंगलडाई, तेजपुर, सिलचर और नौगांव सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) का उम्मीदवार भी बारपेटा लोकसभा सीट पर बड़े अंतर से आगे चल रहा है।
कांग्रेस सिर्फ कालियाबाड़ लोकसभा सीट पर आगे चल रही है। बदरुद्दीन अजमल की आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट धुबरी और करीमगंज में आगे चल रही है।
आदिवासी बहुल कोकराझार संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार व मौजूदा सांसद नबा कुमार सारानिया अपने प्रतिद्वंद्वी बोडो पीपुल्स फ्रंट प्रत्याशी पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं।
नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 पारित करने का वादा करने के बावजूद भाजपा प्रदेश में भारी सीटें जीत सकती है। इस विधेयक के खिलाफ असम में व्यापक प्रदर्शन हुए थे।