मैसूर, 23 मई (आईएएनएस)। पुणे में पहले चरण के सफल आयोजन के बाद इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन का दूसरा चरण शुक्रवार से मैसूर में शुरू हो रहा है।
इस चरण का पहला मैच पुणे प्राइड और पांडिचेरी प्रीडेटर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में हरियाणा हीरोज और बेंगलोर राइनोज की टीमें आमने-सामने होंगी।
इस चरण में कुल 17 मैच खेले जाएंगे। चरण का समापन 29 मई को पांडिचेरी और तेलुगू बुल्स के मैच के साथ होगा।
अभी तक लीग में कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं। जोन-ए में पुणे की टीम पांच में से पांच मैच जीत 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर पांडिचेरी है जिसे चार मैचों में दो में जीत और तीन में हार मिली है। उसके चार अंक हैं। बेंगलोर तीसरे और हरियाणा चौथे स्थान पर है।
जोन-बी में दिलेर दिल्ली पांच मैचों में से चार में जीत के साथ नौ अंक लेकर पहले स्थान पर है। चेन्नई चैलेंजर्स पांच मैचों में दो में जीत और दो में हार से हासिल पांच अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।
मुंबई चे राजे चार अंकों के साथ तीसरे और तेलुगू बुल्स दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
मैसूर के बाद लीग बेंगलुरू पहुंचेगी, जहां इसका फाइनल मैच चार जून को खेला जाएगा।