जिनचेयोन, 22 मई (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को दक्षिण कोरिया दौरे पर अपनी दूसरी जीत हासिल की। भारतीय महिलाओं ने मेजबान टीम को दूसरे मैच में 2-1 से हरा दिया।
पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को इसी स्कोर से हराया था। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
दोनों टीमें पहले क्वार्टर में गोल नहीं कर पाईं। इस क्वार्टर में भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला था, लेकिन वह इसे सफलता में बदलने में चूक गई।
मैच का पहला गोल दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने किया। कोरिया के लिए यह गोल सेयुंगजू ने किया। यह फील्ड गोल था। भारतीय टीम घबराई नहीं और उसने तीसरे क्वार्टर में 37वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया। मेहमान टीम के लिए यह गोल कप्तान रानी रामपाल ने बेहतरीन फ्लिक के दम पर किया।
मैच के 50वें मिनट में नवजोत ने सर्किल के अंदर मिले पास को नेट में डालकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई।
मैच के खत्म होने तक मेहमान टीम ने अपनी बढ़त कायम रखी और लगातार दूसरी जीत दर्ज की।