मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार शाम को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलाए गए रात्रि भोज में शामिल नहीं होंगे। इस रात्रि भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
बैठक में शिवसेना के प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा सांसद अनिल देसाई शामिल होंगे।
शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने यहां मीडिया से कहा, “भाजपा अध्यक्ष ने उद्धवजी को निमंत्रण दिया है और उन्हें फोन भी किया था। लेकिन, वह नहीं जा रहे हैं। सुभाष देसाई रात्रिभोज में शामिल होंगे।”
उन्होंने नतीजों की घोषणा से पहले ऐसी बैठकों पर भी सवाल उठाए और कहा, “जब तक नतीजे नहीं आ जाते और चीजें स्पष्ट नहीं हो जाती, हम दिल्ली में क्या करेंगे?”
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 मई को समाप्त हुए हैं और मतों की गिनती 23 मई को होगी।
मतों की गिनती से दो दिन पहले आयोजित इस बैठक में संभवत: चुनाव बाद परिस्थिति को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी।