Friday , 15 November 2024

Home » भारत » पूर्वाचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को

पूर्वाचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के मुख्य निदेशक प्रो. वी.के. सारस्वत होंगे। विश्वविद्यालय में अभी तक 33 स्वर्ण पदक दिए जाते थे, लेकिन इस बार इसमें बढ़ोतरी करते हुए स्नातकोत्तर स्तर पर 57 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वी.के. सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक विषय में स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। लोग घर बैठे समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इसके अलावा संस्थान का इंजीनियरिंग विभाग इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 44 कमेटियां गठित कर कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पूर्वाचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को Reviewed by on . दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के मुख्य निदेशक प्रो. वी.के. सारस्वत होंगे। विश्वविद्यालय में अभी तक 33 स्वर्ण पदक दिए जाते थे, लेकिन दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के मुख्य निदेशक प्रो. वी.के. सारस्वत होंगे। विश्वविद्यालय में अभी तक 33 स्वर्ण पदक दिए जाते थे, लेकिन Rating:
scroll to top