नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त नादिर पटेल बनाए गए हैं। शुक्रवार को पटेल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष अपने दस्तावेज पेश किए। कनाडा में भारतीय मूल के पटेल ऐसे पहले नागरिक हैं जिन्हें नई दिल्ली में शीर्ष राजनयिक पद पर नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त नादिर पटेल बनाए गए हैं। शुक्रवार को पटेल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष अपने दस्तावेज पेश किए। कनाडा में भारतीय मूल के पटेल ऐसे पहले नागरिक हैं जिन्हें नई दिल्ली में शीर्ष राजनयिक पद पर नियुक्त किया गया है।
पटेल इस पद पर स्टेवार्ट बेक की जगह लेंगे।
अपनी नई भूमिका के बारे में पटेल ने बताया, “कनाडा और भारत के बीच संबंधों में विस्तार लाने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और उनकी सरकार के साथ काम करने को उत्सुक हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “कई क्षेत्र हैं जहां पहले से ही साझेदारी मजबूत है और आपसी समृद्धि, सुरक्षा एवं आपसी संबंधों में सहयोग और बढ़ाने की संभावना बरकरार है।”
भारत आने से पहले पटेल कनाडा के सहायक उप मंत्री और विदेशी मामले, व्यापार एवं विकास विभाग में मुख्य वित्तीय अधिकारी रह चुके हैं।
इससे पहले वह उच्चस्तरीय सरकारी पदों पर रह चुके हैं, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के चीफ ऑफ स्टाफ और कैबिनेट सचिव का पद शामिल हैं।
पटेल 2009 से 2011 तक चीन के शंघाई में कनाडा के महावाणिज्यदूत रह चुके हैं।
वे अभी सरकारी अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान विकास केंद्र के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सेवा दे रहे थे। यह संस्थान कनाडा का शाही निगम हैं जो विकासशील देशों को विकास को प्रोत्साहन देने के लिए अनुसंधान कार्यो को मदद देता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।