आनंद (गुजरात), 20 मई (आईएएनएस)। अमूल डेयरी ने दिल्ली एनसीआर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख बाजारों में बिकने वाले अपने सभी छह ब्रांड की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा, “दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी दो साल के अंतराल के बाद हुई है, जिसका उद्देश्य दूध उत्पादन में कमी और उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण हमारे दूध उत्पादकों को उनकी मेहनत के अनुसार दूध खरीद मूल्य प्रदान करना है।”
जीसीएमएमएफ ही अमूल ब्रांड नेम के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।
अमूल के इस फैसले के बाद अब अहमदाबाद में ‘अमूल गोल्ड’ के 500 मिलीलीटर पैक की संशोधित कीमत 27 रुपये, अमूल शक्ति की 25 रुपये, ‘अमूल ताजा’ की 21 रुपये और ‘अमूल डायमंड’ की 28 रुपये होगी।
गाय के दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।