नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। स्टेफेन कांस्टेनटाइन को भारतीय फुटबाल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने इसकी पुष्टि शुक्रवार को की।
एआईएफएफ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया, “कांस्टेनटाइन भारत की अंडर-23 राष्ट्रीय टीम के भी कोच होंगे। वह फरवरी के पहले हफ्ते से अपना पद संभाल लेंगे।”
कांस्टेनटाइन इससे पहले 2002 से 2005 के बीच भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। इस दौरान टीम वियतनाम में एलजी कप जीतने में सफल रही थी। साथ ही एफ्रो-एशियाई खेलों में भी टीम उपविजेता बन कर उभरी।
भारतीय टीम से जुड़ने से पहले वह रवांडा की राष्ट्रीय टीम के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में रवांडा की टीम पिछले महीने 68वें पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही थी। फीफा विश्व रैंकिंग में रवांडा का यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
लंदन में जन्मे कांस्टेनटाइन ने भारतीय फुटबाल टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि भारत के फुटबाल में और सुधार लाने के लिए उन्हें टीम के सभी सदस्यों से मदद की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष अक्टूबर में फिलिस्तीन से मिली 2-3 से हार के बाद नीदरलैंड्स के विम कोएवरमैंस ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। फीफा द्वारा मान्यता प्राप्त दुनिया के 209 फुटबाल संघों में भारतीय टीम इस समय अपने अब तक के न्यूनतम विश्व रैंकिंग 171वें पायदान पर मौजूद है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।