Friday , 15 November 2024

Home » भारत » सरकारी 2 घरों पर कब्जा नहीं किया : पारसेकर

सरकारी 2 घरों पर कब्जा नहीं किया : पारसेकर

पणजी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री ने उन खबरों का शुक्रवार को खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उन्होंने दो सरकारी घर ले रखे हैं। पारसेकर ने इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल देने के लिए मीडिया की आलोचना की।

राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में पारसेकर ने सफाई दी कि उनके सरकारी आवास महालक्ष्मी की छत की मरम्मत चल रही है और तबतक के लिए वह एक अन्य बंगले में रह रहे हैं, जिसका आवंटन उन्हें ढाई वर्ष पहले हुआ था। उस समय वह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे।

पारसेकर ने कहा, “मैंने सरकार को कोई नुकसान नहीं किया है। हां, यदि मुख्यमंत्री आवास तैयार न होने की सूरत में मैं लीला या सिडेड गोवा के पांच सितारा रिसोर्ट या अन्य कहीं रहने चला गया होता तो सरकारी खजाने को जरूरत नुकसान होता। मैं उसी घर में रह रहा हूं, जहां मैं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रह रहा था।”

पारसेकर ने कहा, “घर की छत का मरम्मत हो रहा है। वहां जाकर देख लीजिए। मैं उस घर में कैसे रह सकता हूं, जिसकी छत उजाड़ दी गई है? इसे एक शिविर कार्यालय कहा गया है, क्योंकि हमारे कार्यालय तहखाने में हैं।”

पारसेकर ने कहा, “मैं नहीं समझता कि यह किसी तरह की खबर है, जिसे राष्ट्रीय मीडिया में उछाला जाए। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों किया गया।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

सरकारी 2 घरों पर कब्जा नहीं किया : पारसेकर Reviewed by on . पणजी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री ने उन खबरों का शुक्रवार को खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उन्होंने दो सरकारी घर ले रखे हैं। पारसेकर ने इस मामल पणजी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री ने उन खबरों का शुक्रवार को खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उन्होंने दो सरकारी घर ले रखे हैं। पारसेकर ने इस मामल Rating:
scroll to top