नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी.एस. बस्सी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे को लेकर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। ओबामा इस माह गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत दौरे पर आ रहे हैं।
बस्सी ने पत्रकारों से कहा, “हम पर्याप्त सभी बंदोबस्त करेंगे और इसके लिए हमारी विभिन्न इकाइयां मिलकर काम कर रही हैं। पीसीआर, संचार और यातायात सहित संबंधित जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद रहेगी।”
उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि सुरक्षा इंतजामों के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
गणतंत्र दिवस परेड में ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वह यहां 25 जनवरी को पहुंच सकते हैं।
इससे पहले अमेरिकी खुफिया सेवा के एक दल ने यहां विदेश मंत्रालय में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की।
सूत्रों ने कहा कि ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल भी भारत दौरे पर आएंगी और वे 27 जनवरी को आगरा का दौरा कर सकते हैं।
अमेरिकी दल चाहता है कि ओबामा के दौरे से एक दिन पहले दिल्ली-आगरा रास्ते पर पड़ने वाले रेस्तरां और होटलों को बंद कर दिया जाए और उन्हें पूरी तरह से खाली करा लिया जाए।
सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए लुटियन की दिल्ली में धारा 144 पहले से ही लागू कर दी गई है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके। लुटियन की दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और संसद भवन जैसी इमारतें आती हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।