Friday , 15 November 2024

Home » भारत » अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यासीन जम्मू क्षेत्र में बसे पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता का अधिकार देने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक ने जुमे की नमाज के बाद श्रीनगर के ऊपरी इलाके मैसुमा में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पुलिस ने यासीन मलिक और उनके कुछ सहयोगियों को शहर में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्हें कोठीबाग पुलिस थाने ले जाया गया है।”

पुलिस ने चार और चार से अधिक लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए इलाके में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दी है।

मलिक की गिरफ्तारी के बाद पथराव कर रहे युवाओं की पुलिस से झड़प भी हुई। झड़प के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, बाद में झड़प हालांकि थम गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच 1947, 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान हजारों शरणार्थी पश्चिमी पाकिस्तान से जम्मू क्षेत्र में आकर बस गए थे।

शरणार्थियों की समस्याओं पर गौर करने के लिए हाल ही में एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया गया था। समिति ने अपनी सिफारिशों में उन्हें सभी नागरिक अधिकारों और राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान का अधिकार देने के लिए कहा है।

यह एक विसंगति है कि शरणार्थियों को देश के संसदीय चुनाव में मतदान की अनुमति है लेकिन विधानसभा चुनावों में नहीं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार Reviewed by on . श्रीनगर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यासीन जम्मू क्षेत्र में बसे पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थि श्रीनगर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यासीन जम्मू क्षेत्र में बसे पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थि Rating:
scroll to top