Friday , 15 November 2024

Home » खेल » त्रिकोणीय श्रृंखला : वार्नर, स्टार्क के बूते आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया (राउंडअप)

त्रिकोणीय श्रृंखला : वार्नर, स्टार्क के बूते आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया (राउंडअप)

सिडनी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बेहतरीन फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (127) के करियर का तीसरे एकदिवसीय शतक और मिशेल स्टार्क (42-4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन (121) के शतक की मदद से मेजबान टीम के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आस्ट्रेलिया ने 39.5 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिडनी में लगातार दूसरा शतक वार्नर ने 115 गेंदों का सामना कर 18 चौके लगाए। वार्नर ने इसी महीने भारत के साथ खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 101 रन बनाए थे।

उनके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने 47 गेदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। वार्नर के साथ उनकी 87 रनों की साझेदारी हुई। ब्रैड हेडिन ने 16 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए। क्रिस जार्डन और मोइन अली को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड 47.5 ओवरों में 234 रन बनाकर आउट हो गया। मोर्गन ने 136 गेंदों की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।

आस्ट्रेलिया के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए मिशेल स्टार्क ने चार जबकि जेम्स फॉल्कनर ने तीन विकेट हासिल किए। पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और जेवियर डोहर्टी को एक-एक सफलता मिली।

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पांच बल्लेबाज केवल 69 रन जोड़ कर पवेलियन लौटे। इसके बाद हालांकि मोर्गन ने जोस बटलर (28) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाया। आठवें विकेट के लिए क्रिस जोर्डन (17) और मोर्गन के बीच 40 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी हुई।

इस श्रृंखला के तहत दूसरा मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

त्रिकोणीय श्रृंखला : वार्नर, स्टार्क के बूते आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया (राउंडअप) Reviewed by on . सिडनी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बेहतरीन फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (127) के करियर का तीसरे एकदिवसीय शतक और मिशेल स्टार्क (42-4) की उम्दा गेंदबाजी क सिडनी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बेहतरीन फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (127) के करियर का तीसरे एकदिवसीय शतक और मिशेल स्टार्क (42-4) की उम्दा गेंदबाजी क Rating:
scroll to top