चेन्नई, 18 मई (आईएएनएस)। द्रमुक ने शनिवार को चुनाव आयोग से शिकायत की कि रविवार को राज्य में होने वाले उपचुनाव से पहले अन्नाद्रमुक ने चार में से एक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को नोट बांटे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में द्रमुक ने कहा, “ओट्टापीदारम विधानसभा क्षेत्र में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को अवैध रूप से नकदी बांटी है।”
उन्होंने कहा, “ओट्टापीदारम विधानसभा क्षेत्र की सीमा से बाहर तुतुकुडी जिला कार्यालय में नोट बांटे गए।”
द्रमुक के अनुसार, क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा तैनात उड़नदस्ते और निगरानी दल चुनाव क्षेत्र से बाहर नहीं खोज रहे हैं, अन्नाद्रमुक पार्टी के पदाधिकारी तुतुकुडी स्थित अपने कार्यालय से मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से धन वितरित कर रहे हैं।
द्रमुक ने चुनाव आयोग से और नकदी के वितरण को रोकने के लिए अन्नाद्रमुक के तुतुकुडी कार्यालय पर जा कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उपचुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराएं जा सकें।