रियो डी जनेरियो, 16 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के शहर रियो में 2016 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के टिकटों की पहली किश्त स्थानीय लोगों के लिए मार्च में जारी कर दी जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार आयोजकों ने इसकी घोषणा गुरुवार को की। स्थानीय आयोजन समिति ने टिकटों के लिए एक पोर्टल की भी शुरुआत की जहां प्रशंसक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
ब्राजील के दर्शकों के लिए टिकटों की दूसरी किश्त जुलाई में जारी की जाएगी। ब्राजील से बाहर के लोगों के लिए भी भी प्रशंसक देश की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा अधिकृत पुन: विक्रय केंद्रो से टिकट खरीद सकेंगे।
ओलंपिक खेलों के आधे से ज्यादा टिकटों के दाम 70 रियाल (करीब 27 डॉलर) से भी कम दाम के होंगे। सबसे सस्ता टिकट 15 डॉलर का होगा।
आधे दामों पर कुछ टिकट ब्राजील के वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को भी मुहैया कराए जाएंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।