नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अनुपम श्रीवास्तव को सरकार नियंत्रित दूरसंचार कम्पनी-भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का प्रमुख व प्रबंध निदेशक चुना गया है।
बीएसएनएल ने एक बयान में कहा कि अनुपम की नियुक्ति 15 जनवरी से मान्य होगी। वह पांच साल या फिर 60 साल की उम्र पूरी होने तक इस पद पर बने रहेंगे।
अनुपम ने पदभार सम्भाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद अनुपम ने कहा, “सरकार टेलीकॉम सर्विसेज के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचना चाहती है, जो अब तक इस सेवा से जुड़े नहीं हैं। बीएसएनल प्रबंध निदेशक के तौर पर मेरी प्राथमिकता सरकार के इस प्रयास को सफल बनाना होगा। इस दौरान हमारी कम्पनी कम दरों पर सेवाएं उपलब्ध कराते हुए मुनाफा कमाने का प्रयास करेगी।”
कम्पनी के इस सर्वोच्च पद पर आसीन होने से पहले अनुपम बीएसएनएल में निदेशक (कंज्यूमर मोबिलिटी ) पद पर कार्यरत थे। वह जोधपुर, अजमेर और जयपुर में वरिष्ठ महाप्रबंधक पद पर काम कर चुके हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।